उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रूकट द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, चित्रकूट का निरीक्षण किया गया।

उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुक्रम में  सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रूकट द्वारा  राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, चित्रकूट का निरीक्षण किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुक्रम में श्रीमती वर्णिका शुक्ला सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रूकट द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, चित्रकूट का निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण कला की कक्षा संचालित होती हुयी पायी गयी। माननीय उच्चन्यायालय के निर्देशानुसार बाल सुधार गृहों में आवासित बच्चों के मध्य कला, क्राफ्ट, संगीत, नृत्य तथा थिएटर आदि से सम्बन्धित जानकारी प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अधीक्षक तथा काउन्सलर व शिक्षकों को निर्देशित किया गया। दौरान निरीक्षण राजकीय सम्प्रेक्षण गृह चित्रकूट में अावासित बाल अपचारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की गयी। उनको निःशुल्क अधिवक्ता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया और किसी बाल अपचारी के पास अधिवक्ता उपलब्ध न हो तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से अपने वाद की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है, जिसमें एक बाल अपचारी जनपद महोबा, एक बाल अपचारी जनपद छतरपुर, एक बाल अपचारी जनपद बांदा द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रार्थना की गयी। अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह चित्रकूट को निर्देशित किया जाता है कि उक्त बाल अपचारियों के मामलों के सम्बन्ध में निःशुल्क अधिवक्ता हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पत्राचार करना सुनिश्चत करें, जिससे सम्बन्धित बालअपचारियों के मामलों की पैरवी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह चित्रकूट में रसोईघर व शौचालय का निरीक्षण किया गया। दौरान निरीक्षण रसोई घर में पर्याप्त साफ-सफाई पायी गयी परन्तु शौचालय में पर्याप्त सफाई नहीं पायी गयी। संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि शौचालय की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर बीर सिंह संस्था प्रभारी, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, दीपक कुमार काउन्सलर आदि उपस्थित रहे।