आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा द्वारा दीपावली-अमावस्या मेला में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को ब्रीफ कर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा राजेश एस0 जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन० व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में दीपावली अमावस्या मेला डियूटी में लगे जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट,पुलिस बल को ब्रीफ किया गया । ब्रीफिंग में उपस्थित समस्त पुलिस बल को कहा गया कि सभी अपनी-अपनी डियूटी पर समय से पहुचेंगे,कोई भी अधिकारी/कर्मचारी डियूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करेगा । ड्यूटी के दौरान सभी श्रद्धालुओं से नम्रतापूर्वक व्यवहार करेगें । आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार ने सभी को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीआईजी जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन कराते हुए मेला को संपन्न कराया जाए जो ड्यूटी कर रहे हैं पूरी निष्ठा के साथ करें लापरवाही नहीं होना चाहिए समाज विरोधी तत्वों पर खड़ी नजर रखें जो श्रद्धालु धार्मिक आस्था से आए हैं उनके साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें अपने समय का विशेष ध्यान रखें अपने प्रतिस्थानी के आने के बाद ही स्थल छोड़े जोनल सेक्टर व पुलिस अधिकारी सामंजस्य बनाकर भ्रमणशील रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराए। पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन लोगों की जहां पर ड्यूटी लगी है वह अपने पॉइंट पर सतर्क दृष्टि रखकर ड्यूटी चार्ट के अनुसार मेला को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें जिन रूट से वाहनों का आना-जाना है वह कहां कि पार्किग स्थल तक जाएंगे उसी के अनुसार गंतव्य स्थलों तक भेजा जाए सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी पुलिस फोर्स जिनकी जिन पॉइंट पर ड्यूटी लगाई गई है उसको आज ही देखकर ड्यूटी में तैनात रहे अपने निर्धारित समय पर ड्यूटी में अवश्य जाएं जिनकी ड्यूटी रामघाट पर लगी है वह विशेष संपर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी करें कोई भी घटना नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने सभी को धनतेरस एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से गत वर्ष भी दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराया गया है मेला की सभी तैयारी कर लिया गया है जो श्रद्धालु पैदल आते हैं उन स्थानों के रास्तों पर प्रकाश पेयजल साफ सफाई शौचालय ठहरने के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था ग्राम प्रधानों के माध्यम से तथा नगर पालिका के माध्यम से कराया गया है वहां पर अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं तथा सभी व्यवस्थाएं की गई है मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है आप सभी लोग मुख्य स्थानों पर सतर्क रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराए पार्किंग स्थलों पर किसी भी प्रकार की वसूली न हो यह भी सभी लोग सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता जनार्दन का यह पर्व है सकुशल संपन्न हो जाए यही हमारा त्यौहार है कोई विघ्न बाधा ना आए और मेला हमारा सकुशल संपन्न हो जाए यही हमारी कुशलता है सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स यह सुनिश्चित करें कि जहां तक वाहनों के आने-जाने का रूट तय किया गया है वहीं तक प्रवेश दिया जाए जहां पर वाहनों की पार्किंग स्थल चिह्नित की गई है वहां पर वाहनों को खड़ा कराया जाए मेला क्षेत्र में सभी अधिकारी कर्मचारी अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें किसी भी श्रद्धालु को समस्या नहीं होना चाहिए किसी भी श्रद्धालु के साथ अभद्रता ना हो सीटी का प्रयोग आप लोग अवश्य करें ताकि भीड़भाड़ नियंत्रण हो सके लाउड हेलर एवं पीए सिस्टम को साथ लेकर चलें रामघाट पर जिनकी ड्यूटी लगी है वह सतर्क दृष्टि रखकर ड्यूटी करें मजिस्ट्रेट की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई है और पुलिस की ड्यूटी दो पालियों में लगाई गई है आपस में सामंजस्य अवश्य रहे सभी अधिकारी कर्मचारी भी अपने वाहन निर्धारित स्थलों तक ही ले जाएंगे। पूरे मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए 08 जोन व 22 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा 17 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 22 थाना प्रभारी निरीक्षक, 35 निरीक्षक, 258 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस,13 महिला उपनिरीक्षक,892 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल,124 महिला कांस्टेबल,12 उपनिरीक्षक यातायात, 88 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल यातायात, 03 पीएससी कंपनी, 05 उपनिरीक्षक एलआईयू, 37 हेड कान्सटेबल/कान्सटेबल एलआईयू,03 क्रेन, 03 एसचैक टीम, 02 डॉग स्क्वायड, 05 फायर टेण्डर,02 फ्लड पीएसी की डियूटी लगाई गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद कुमार वर्मा,क्षेत्राधिकारी राजापुर राजकमल,क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, क्षेत्राधिकारी कार्यालय यामीन अहमद एवं मेला ड्यूटी में लगे समस्त जोनल सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स मौजूद रहा।