अवैध असलहे के साथ गैंगस्टर की रफ्तार
अवैध असलहे के साथ गैंगस्टर गिरफ्तार
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
जहानाबाद, फतेहपुर । जहानाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान एक शातिर अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कस्बे के मोहल्ला गढ़ी निवासी राजा बाबू को 315 बोर के तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है। थाना प्रभारी धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में थाना बकेवर और जहानाबाद में एससी/एसटी एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया है।