सदर तहसील सभागार में एसडीएम दीपक गुप्ता ने की SIR कार्यों की समीक्षा — एईआरओ व सुपरवाइजर को दिए सख्त निर्देश

एसडीएम दीपक गुप्ता ने सदर तहसील सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) कार्यों की समीक्षा की। एईआरओ और सुपरवाइजरों को निर्देश— मतदाता सूची अद्यतन कार्य समय पर और पारदर्शिता के साथ पूरा करें।

सदर तहसील सभागार में एसडीएम दीपक गुप्ता ने की SIR कार्यों की समीक्षा — एईआरओ व सुपरवाइजर को दिए सख्त निर्देश
सदर तहसील सभागार में SIR कार्यों की समीक्षा करते एसडीएम दीपक गुप्ता। (गोरखपुर)

निष्पक्ष जन अवलोकन ।

विभव पाठक ।

गोरखपुर। सदर तहसील सभागार में बुधवार को एसडीएम सदर दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र 322 गोरखपुर सदर के अंतर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएँ और किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता में शामिल कार्य है। प्रत्येक बीएलओ को अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य पूरी गंभीरता से करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता के नाम, पते, आयु या अन्य विवरण में कोई त्रुटि है तो उसे तत्काल सही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में उपस्थित एईआरओ और सुपरवाइजरों को एसडीएम ने गणना प्रपत्र (Enumeration Form) भरने की सही प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने से लेकर डेटा एंट्री तक सटीकता बनाए रखना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक सुपरवाइजर अपने अधीनस्थ बीएलओ के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करें ताकि किसी स्तर पर चूक की संभावना न रहे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि मतदान केंद्रवार सूची अद्यतन कार्य में पारदर्शिता और सटीकता सबसे महत्वपूर्ण है। बैठक के दौरान सुपरवाइजर राजू सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने फील्ड में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की, जिनका समाधान करने के लिए एसडीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर/तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, नायब तहसीलदार भागीरथी सिंह, सीओ चकबंदी रुस्तमपुर सुनील सिंह, डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस सत्य प्रकाश सिंह सहित तहसील सदर क्षेत्र के सभी सुपरवाइजर व बीएलओ उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में एसडीएम ने कहा कि “लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने में हर अधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएँ ताकि मतदाता सूची अद्यतन कार्य समय से और त्रुटिरहित पूर्ण हो सके।