NCB गोरखपुर एवं थाना बभनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 34 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री व सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) सोनभद्र के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में NCB गोरखपुर एवं थाना बभनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त की गई। मुखबिर की सूचना पर थाना बभनी क्षेत्र अंतर्गत बभनी तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान ह्युंडई वर्ना कार संख्या CG04KT4395 से कुल 34 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जो उक्त गांजा उड़ीसा से गोरखपुर ले जा रहे थे।गिरफ्तार अभियुक्तगण –1.संजीत महानन्द, पुत्र जगमोहन महानन्द, निवासी बगबहाली, थाना तुसरा, जिला बलांगीर (उड़ीसा) 2.बलराम सूना, पुत्र सपनेसर सूना, निवासी ग्राम सिरबहाल, पोस्ट पोरकला, थाना रामपुर, जिला कालाहांडी (उड़ीसा)। अभियुक्तगणों के विरुद्ध NCB टीम द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए दिनांक 04.11.2025 को समय लगभग 14.00 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।बरामदगी का विवरण –34 किलोग्राम नाजायज गांजा एक ह्युंडई वर्ना कार, पंजीकरण संख्या CG04KT4395गिरफ्तारी करने वाली NCB गोरखपुर टीम –1.निरीक्षक रमाकान्त तिवारी2.निरीक्षक अनुज कुमार मिश्रा3.उपनिरीक्षक रवि प्रकाश यादव4.आरक्षी अनुज यादव5.आरक्षी मुकुल दुबे6.चालक बजेश7.आरक्षी गोविन्द नारायणगिरफ्तारी में सहयोगी थाना बभनी पुलिस टीम –1.प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल2.उ0नि0 शिवमूरत यादव3.हे0का0 रामअशीष यादव