जिलाधिकारी ने विधवा, विकलांग गरीबों को कंबल किए वितरण
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र। राजाराम स्मृति सेवा न्यास समिति द्वारा संचालित राजाराम महाविद्यालय ग्राम व पोस्ट भरहरी, ब्लॉक चोपन, जनपद सोनभद्र के प्रांगण मे दिव्यांग, विधवा, निराश्रित गरीब 200 लोगों को शीतलहर से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी०एन० सिंह जिलाधिकारी , विशिष्ट अतिथि -हेमन्त सिंह जिला विकास अधिकारी, जयराम सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, मुकुल आनंद पांडेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सन्तेश कुमार राय,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता म्योरपुर, नरेंद्र राम (तहसीलदार ओबरा), ग्राम प्रधान राम अवतार सिंह , क्षेत्रीय लेखपाल प्रवीण कुमार यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष एवं राजाराम महाविद्यालय के प्रबंधक राम शक्ल (पूर्व सांसद) ने किया।मुख्य अतिथि ने सोनभद्र के भौगोलिक खासतौर पर ग्राम भरहरी के बारे में चर्चा किया व महाविद्यालय से जुड़े शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। शितलहर के प्रकोप को देखते हुए ठण्ड से बचाव के बारे में लोगों को बताया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया की ठंड के प्रकोप को देखते हुए शासन स्तर से भी कम्बल आदि का वितरण किया जाता है और जनपद में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था/ट्रस्ट आदि से भी आग्रह किया आप सभी भी आगे बढ़कर इसी तरह से असहायों गरीबों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल आदि वितरण हेतु आगे आवें।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता शशि पाठक ने किया।