एनुअल एथलेटिक मीट 2025-26 : जैवलिन थ्रो में सकीना ने बनाया नया रिकॉर्ड, कई खिलाड़ियों ने चमकाया गोरखपुर का नाम

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित एनुअल एथलेटिक मीट 2025-26 के दूसरे दिन सकीना ने जैवलिन थ्रो में नया रिकॉर्ड बनाया। कुल 18 स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

एनुअल एथलेटिक मीट 2025-26 : जैवलिन थ्रो में सकीना ने बनाया नया रिकॉर्ड, कई खिलाड़ियों ने चमकाया गोरखपुर का नाम
गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर, वार्षिक एथलेटिक मीट 2025-26 में प्रतिभाग करते खिलाड़ी

निष्पक्ष जन अवलोकन ।

विभव पाठक ।

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय एनुअल एथलेटिक मीट 2025–26 के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न कॉलेजों के एथलीटों ने नए कीर्तिमान स्थापित किए और कई पुराने रिकॉर्ड टूटे।

सबसे अधिक चर्चा रही जैवलिन थ्रो की, जहां मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज, भाटपाररानी की सकीना ने 30.80 मीटर का नया रिकॉर्ड बनाकर सभी को चौंका दिया। यह रिकॉर्ड गोरखपुर विश्वविद्यालय की रिंकी के 27.02 मीटर के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए कायम हुआ। महिला वर्ग में दूसरा स्थान सर्वोदय किसान पीजी कॉलेज की खुशी यादव और तीसरा स्थान जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज की ज्योति को मिला।

पुरुष वर्ग में शांति सशक्तिकरण डिग्री कॉलेज के अरविंद पटेल ने गोल्ड, कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज के अर्पित ने सिल्वर और कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी पीजी कॉलेज के राजन पासवान ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

10000 मीटर रेस में अखिल भाग्य पीजी कॉलेज के पिंटू कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला वर्ग में कल्पनाथ राय डिग्री कॉलेज की खुशबू पटेल ने गोल्ड जीता।

20 किलोमीटर वॉक में संत विनोबा पीजी कॉलेज के सतवीर प्रसाद ने पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक पाया, वहीं महिला वर्ग में मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज की प्रियंका ने बाजी मारी।

110 मीटर बाधा दौड़ में कल्पनाथ राय पीजी कॉलेज के नरोत्तम कुमार ने स्वर्ण, जबकि महिला वर्ग में राम जी सहाय पीजी कॉलेज की निशा मौर्य ने प्रथम स्थान हासिल किया।

ट्रिपल जंप, 400 मीटर रेस, 1500 मीटर रेस, हाई जंप और डिस्कस थ्रो जैसी स्पर्धाओं में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

एथलेटिक मीट के दूसरे दिन कुल 18 स्पर्धाएं संपन्न हुईं।

समापन समारोह में टीचिंग व नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए विशेष रूप से 100 मीटर रेस, म्यूजिकल चेयर और टग ऑफ वार का आयोजन किया जाएगा।