2 हजार पेड़ों की कटाई पर रोक की मांग को लेकर याचिका दायर

2 हजार पेड़ों की कटाई पर रोक की मांग को लेकर याचिका दायर

2 हजार पेड़ों की कटाई पर रोक की मांग को लेकर याचिका

 एनजीटी कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । मलवां ब्लॉक के अल्लीपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण और करीब 2000 पेड़ों की संभावित कटाई का मामला राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) तक पहुंच गया है। इस संबंध में युवा विकास समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने एनजीटी में याचिका दाखिल की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है।याचिका में मेडिकल कॉलेज से सटे कताई मिल परिसर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि यदि यहां औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गईं, तो उनसे निकलने वाला धुआं, धूल और रासायनिक अपशिष्ट सीधे मेडिकल कॉलेज के वातावरण को प्रभावित करेंगे, जिससे मरीजों, तीमारदारों और स्वास्थ्यकर्मियों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है। ज्ञानेंद्र मिश्रा ने तर्क दिया कि जनपद में पहले से ही कई औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा चुके हैं, जहां बड़ी संख्या में प्लॉट खाली पड़े हैं। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के समीप नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करना न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि पर्यावरणीय मानकों के भी खिलाफ है। याचिका में यह भी उल्लेख किया गया है कि कताई मिल परिसर में लगभग 2000 हरे-भरे पेड़ मौजूद हैं, जिन्हें काटने की तैयारी की जा रही है। इन पेड़ों की कटाई से क्षेत्र का पर्यावरण संतुलन बिगड़ने, वायु प्रदूषण बढ़ने और तापमान में वृद्धि की आशंका जताई गई है। सोमवार को होने वाली सुनवाई पर पर्यावरण प्रेमियों और स्थानीय नागरिकों की निगाहें टिकी हुई हैं।