स्वर्गीय वासुदेव अग्रवाल की पुण्य स्मृति में वनवासियों को बांटे गए कंबल

स्वर्गीय वासुदेव अग्रवाल की पुण्य स्मृति में वनवासियों को बांटे गए कंबल

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।ठंड से ठिठुर रहे वनवासी और आदिवासी परिवारों के लिए राहत लेकर युवा समाजसेवी एवं व्यापारी नेता, ऑल इंडिया ज्वेलर्स संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी रोहिल अग्रवाल पाठा क्षेत्र के सुदूर गांव गिदुरहा पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्गीय वासुदेव अग्रवाल की पुण्य स्मृति में कोल आदिवासी बस्ती के जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी मौजूद रहे। उनके साथ परमहंस त्रिपाठी, आलोक कुमार पांडेय, धर्मवीर सिंह, प्रदीप पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ठंड से बचाव को ध्यान में रखते हुए अत्यंत गरीब और असहाय परिवारों को प्राथमिकता दी गई, जिनके पास आज भी तन ढकने के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। इस अवसर पर रोहिल अग्रवाल ने लगभग 200 जरूरतमंद वनवासी और आदिवासी लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी बड़ी संख्या में लोग अभावग्रस्त जीवन जीने को मजबूर हैं। उनके पास आवास, भोजन, कपड़े, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। ऐसे में समाज के सामर्थ्यवान लोगों का दायित्व बनता है कि वे कमजोर और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए आगे आएं। रोहिल अग्रवाल ने कहा कि यही सोच उन्हें पाठा क्षेत्र जैसे दुर्गम और पिछड़े इलाके तक लेकर आई है। “मानवता की सेवा से आत्मीय सुख की अनुभूति होती है। हर व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों की मदद और मानवता की सेवा करनी चाहिए,” उन्होंने कहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंद परिवारों ने समाजसेवी रोहिल अग्रवाल का आभार जताया।