सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी के कारण बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध क्लीनिक और लैब का हो रहा संचालन

निष्पक्ष जन अवलोकन /अमर नाथ शर्मा सोनभद्र /स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी के कारण जनपद में खुल रहे बिना रजिस्ट्रेशन अवैध क्लीनिक व लैब जहाँ आए दिन किसी न किसी क्लीनिक में होता है मरीज़ों का मौत फिर भी कार्रवाई शुन्य हैं वहीं सूत्रों की मानें तो बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे क्लीनिक व लैब संचालक अधिकारियों को मोटी रक़म देकर अवैध रूप से मौत की दुकान चला रहे हैं आख़िर मरीज़ों की मौत होने के बाद ही स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करता है पहले से इन अवैध रूप से खुले क्लिनिक व लैब पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है यह सोचने का विषय है इन अवैध क्लीनिक वालों की शिकायत आर जी आर एस पर लगातार मिल रही है