सीता देवी महाविद्यालय में अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष खो -खो प्रतियोगिता  सम्पन्न हुई।

सीता देवी महाविद्यालय में अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष खो -खो प्रतियोगिता  सम्पन्न हुई।

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौली गौसपुर, बाराबंकी । सीतादेवी महाविद्यालय में अंतर्महाविद्यालयीय पुरुष खो -खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती  वंदना से हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 करुणेश तिवारी ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध  विश्वविद्यालय  के द्वारा विभिन्न महाविद्यालयो में कराता है जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करना तथा शारीरिक ,मानसिक, शैक्षिक ,सांस्कृतिक गुणों का विकास करना है। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि क्रीड़ा सचिव डॉ0 आशीष प्रताप सिंह अवध विश्वविद्यालय से महाविद्यालय में उपस्थित होकर गौरव बढ़ाया और उन्होंने खेल विषय पर आलोचनात्मक प्रकाश डाला ।विशिष्ट अतिथि  महाविद्यालय के संरक्षक अवधेश शुक्ला  ने विजयी टीम को शुभकामनाएं  दी। संजय सिंह बेसिक शिक्षा परिषद ,अयोध्या से हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ0 आलोक प्रताप सिंह साकेत महाविद्यालय से,डॉ0नागेंद्र,। निर्णायक मंडल में सरवरे आलम,अरविंद कुमार यादव,पंकज द्विवेदी, सुश्री शिखा सिंह,सुशील वर्मा,विपिन कुमार ने सेमीफाइनल में  विजयी टीम की उद्घोषणा की जिसमें  रामनगर पी0जी0कॉलेज,और आर.आर.पीजी कॉलेज अमेठी विजयी रही। प्रबंधक सुनंदा शुक्ला,उपनिदेशक अभिनव शुक्ला, कृषि संकाय प्रमुख प्रो0ओ0पी0 राव,फार्मेसी विभागाध्यक्ष पंकज शुक्ला,डॉ 0 उमेश चंद,व्यवस्थापक रमाकांत  यादव ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का जोश बढ़ाया। पर्यवेक्षक के रूप में शिव करन सिंह,और डॉ 0आलोक सिंह उपस्थिति रहे । महाविद्यालय के निदेशक अभिषेक शुक्ला ,आभार प्रकट करते हुए, विजयी टीम को बधाई दी और असफल रही टीम का मैथिली शरण गुप्त की कविता की पंक्तियां "नर हो, न निराश करो मन को" गाकर उत्साहवर्धन बढ़ाया।हार से घबराने के बजाय,उससे सीखकर दोगुनी ऊर्जा और उत्साह के साथ फिर से प्रयास करना चाहिए।असफलता के बाद सफलता का मौका हमेशा रहता है,लेकिन निराश होकर हार मान लेने से सभी अवसर हाथ से निकल जाते है ।खेल की कमेंट्री रत्नाकर तिवारीऔर उमाकांत अवस्थी ने किया। इस खेल प्रतियोगिता में महाविद्यालय परिवार के समस्त संकाय के प्राध्यापक -ललित चतुर्वेदी ,विजेंद्र यादव,अमित कुमार,अमरीश वर्मा,अमरेश कुमार वर्मा,मनीष यादव, सर्वेश यादव,आदित्य गुप्ता,मणिशंकर, डॉ0 उमेश त्रिपाठी,नीरज प्रजापति, विष्णु मौर्या, गोकरन नाथ पांडे,कृष्ण कुमार ,आयुष कार्तिकेय अमरेंद्र पाठक, जय प्रकाश द्विवेदी,अनिरुद्ध अवस्थी, सौरभ मिश्रा, डॉ 0पुष्पा शर्मा,दीप्ति मिश्रा, अनुपम पांडे,,सुश्री अलका सैनी, शिल्पा श्रीवास्तव, शशि मिश्रा ,रंजू जयसवाल,मधु पटवा ,सुश्री उमा मिश्रा,डाॅ पुष्पा शर्मा,अभिषेक सिंह, उपस्थिति होकर अपना सहयोग प्रदान किया।मंच का संचालन पंकज तिवारी ने किया।