साइबर क्राइम से बचाव पर छात्रों को दी गई जानकारी एकौना थाना प्रभारी व साइबर सेल इंचार्ज ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
एकौना (रुद्रपुर)। हंसनाथ सिंह बालिका इंटर कॉलेज, पाण्डेय मंझा में गुरुवार को साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना एकौना के उपनिरीक्षक एवं साइबर सेल इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने अपने सहयोगियों कांस्टेबल कीर्ति अग्रहरि और कांस्टेबल विकास यादव के साथ पहुंचकर छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी, धमकी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस हर संभव मदद करेगी। उन्होंने छात्रों से अपने अंदर के भय को दूर करने और निडर होकर गलत गतिविधियों की शिकायत करने की अपील की। साइबर सेल इंचार्ज अमित कुमार सिंह ने बताया कि— किसी अज्ञात व्यक्ति से ऑनलाइन दोस्ती कर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब या इन्वेस्टमेंट स्कीम के नाम पर ठगी से सावधान रहें। किसी के कहने पर QR कोड स्कैन न करें। पासवर्ड यूनिक बनाएं और हर 45 दिन में बदलें। ऐप केवल आधिकारिक स्रोत (Official App Store) से ही डाउनलोड करें। किसी भी अज्ञात अटैचमेंट या लिंक को डाउनलोड न करें। निजी बैंक डिटेल या OTP किसी से साझा न करें। किसी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जागरूक रहकर ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक उदय प्रताप सिंह, प्रिंसिपल अनीता सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।