श्रीशतचंडी महायज्ञ हवन के साथ हुआ संपन्न, बृहद सार्वजनिक भंडारा आज

श्रीशतचंडी महायज्ञ हवन के साथ हुआ संपन्न, बृहद सार्वजनिक भंडारा आज

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

कटरा। 28 फरवरी से तुलसीकला के मां महरछ देवी मन्दिर प्रांगण में प्रारंभ श्रीशतचंडी महायज्ञ श्रीमद् भागवत कथा एवं श्रीमद् वाल्मीकि रामायण राम कथा का शनिवार 8 फरवरी को शाम संपन्न हुआ। 9 फरवरी रविवार को सार्वजनिक भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जाएगा।हवन के उपरांत यज्ञआचार्य गोपाल जी महाराज एवं अन्य ब्राह्मणों का ग्रामवासियों की ओर से विदाई ब्राह्मण सम्मान कार्यक्रम किया गया। भागवत कथा व्यास सत्यम जी महाराज एवं राम कथा वाचक मारुति नंदन जी महाराज के श्रीमुख से प्रतिदिन शाम 3 बजे से 6 बजे तक सुनाई गई।इसके उपरांत रविवार को बृहद भंडारे का सार्वजनिक रूप से आयोजन आज किया जाएगा । मां महरछ भक्त समिति द्वारा प्रसाद को लेकर समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है। क्षेत्र के सभी लोगों के लिए सार्वजनिक भंडारे प्रसाद वितरण का आयोजन आज होगा। बतादें कि लोक कल्याण के लिए सार्वजनिक रूप से हर साल मां महरछ देवी मन्दिर पर श्री शतचंडी महायज्ञ एवम् कथा का आयोजन होली के कुछ दिनों पहले किया जाता है। प्रतिवर्ष की भांति इस साल का आयोजन भी भव्यतम तरीके से सम्पन्न हुआ। जिसके लिए सभी उपस्थित सदस्यों ने आपस में एक दूसरे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रविवार को होने वाले भंडारे की तैयारियों में जोर शोर से लग गए।