रोमांचक मुकाबले में महरौनी ने मड़ावरा को दी पटखनी
सोंरई प्रीमियर लीग 27 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद रोहित जोड़ी ने पलटा पासा
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोंरई स्थित सूर्योदय ग्राउंड पर आयोजित 'सोंरई प्रीमियर लीग' के छठवें मुकाबले में सोमवार को महरौनी की टीम ने मड़ावरा को हराकर एक रोमांचक जीत दर्ज की। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रगान, भूमि पूजन और फीता काटकर किया गया। सम्मान और खेल भावना का संदेश इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष सिंह सेंगर, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक तिवारी 'मोना', और अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वक्ताओं ने कहा कि क्रिकेट जैसे आयोजन न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनमें आपसी भाईचारा और संघर्ष करने की शक्ति बढ़ाते हैं। आयोजक मंडल के मुकेश पाल, आयुष मिश्रा और शक्ति राजा परमार ने अतिथियों का स्वागत किया। मैच का हाल: शुरुआती झटकों के बाद संभली महरौनी टॉस जीतकर महरौनी के कप्तान आकाश साहू ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी किसान क्रिकेट क्लब मड़ावरा की टीम महरौनी की सटीक गेंदबाजी के आगे संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित 16 ओवरों में मात्र 101 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महरौनी की शुरुआत बेहद खराब रही। एक समय टीम ने महज 27 रन पर अपने 7 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि मड़ावरा यह मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन तभी रोहित प्यासा और रोहित राजा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तूफानी और सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। महरौनी ने 7 गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। आयोजन में इनकी रही उपस्थिति कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अरविंद मिश्रा ने किया और आभार ग्राम प्रधान भगवानदास रजक ने व्यक्त किया। इस दौरान कमेंटेटर हनुमत तिवारी, अम्पायर शैलेंद्र कुशवाहा, स्कोरर पुष्पेंद्र मिश्रा सहित संदीप मिश्रा, शिवम श्रोती, ज्ञान सिंह और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।