रिज़र्व पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए

रिज़र्व पुलिस लाइन्स में साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में सात नम्बर को पुलिस अधीक्षक, मोहम्मद मुश्ताक द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड की ड्रिल, अनुशासन, ड्रेस कोड एवं तालमेल की गुण

वत्ता का सूक्ष्म अवलोकन किया गया।_ तत्पश्चात रिज़र्व पुलिस लाइन्स में स्थित विभिन्न शाखाओं— डायल-112, परिवहन शाखा, भोजनालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, कंट्रोल रूम, वर्दी स्टोर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव तथा संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके पश्चात डायल-112 के PRV वाहनों का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान वाहनों की साफ-सफाई, संचार उपकरणों (वायरलेस सेट, जीपीएस ट्रैकर, टैब/मोबाइल) की कार्यशीलता तथा अन्य आपातकालीन उपकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई। श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा PRV स्टाफ को आमजन के प्रति संवेदनशील, संयमित एवं सेवा-भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया तथा त्वरित रिस्पॉन्स टाइम को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके उपरांत अर्दली रूम का आयोजन किया गया, जिसमें रिज़र्व पुलिस लाइन्स की विभिन्न मदों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाहियों, शिकायतों तथा लंबित पत्रावलियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया।_ पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनकर, सम्बन्धित को अविलम्ब निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया तथा उपस्थित कार्मिकों को प्रेरित करते हुए महोदय ने कहा कि _“पुलिस कर्मी जनविश्वास के आधार स्तंभ हैं— उनका व्यवहार, तत्परता एवं निष्पक्षता ही पुलिस की वास्तविक पहचान है।”_ इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।