युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में माननीय विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा चित्रकूट का आयोजन

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में माननीय विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा चित्रकूट का आयोजन
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में माननीय विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा चित्रकूट का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में माननीय विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा चित्रकूट का आयोजन राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनपुर में समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया शुभारंभ के अवसर पर कोऑपरेटिव संघ बांदा / चित्रकूटके अध्यक्ष पंकज अग्रवाल एवं भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी शैलेश कुमार उपाध्याय की उपस्थिति रहे कार्यक्रम का शुभारंभ पंकज अग्रवाल एवं महेंद्र कोटार्य द्वारा बालक एवं बालिका जूनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाते हुए किया गया 400 मीटर दौड़ में बुद्ध विलास प्रथम अंकित द्वितीय रितेश तृतीय 400 मी बालिका वर्ग में गंगा प्रथम शिल्पी पटेल द्वितीय लवली सिंह तृतीय 800 मीटर बालक जूनियर अशोक कुमार प्रथम यश कुमार द्वितीय रामधारी तृतीय 200 मिटर जूनियर बालक वर्ग सचिन सोनकर प्रथम रविकांत द्वितीय अशोक कुमार तृतीय बालिका वर्ग 200 मी गंगा प्रथम रेशमा द्वितीय शिल्पी पटेल तृतीय 100 मिटर जूनियर अस्तर बालक रविकांत प्रथम सचिन सोनकर द्वितीय अरविंद कुमार तृतीय 100 मिटर जूनियर बालिका रेशमा प्रथम शिल्पी पटेल द्वितीय राबिया तृतीय 100 मी सब जूनियर बालक वर्ग अर्पित प्रथम धीरेंद्र द्वितीय लक्ष्मी प्रसाद तृतीय 100 मी बालिका आकांक्षा प्रथम अंजलि द्वितीय स्नेहा यादव तृतीय सर 800 मी सब जूनियर बालक सुभाष वर्मा प्रथम अभय प्रताप द्वितीय विमल कुमार तृतीय सब जूनियर बालिका 800 मी जय प्रथम अंजलि द्वितीय रोशनी तृतीया वॉलीबॉल सेंट थॉमस विजेता अशोक पब्लिक स्कूल का विजेता कबड्डी बालिका विजेता जन सेवा इंटर कॉलेज जूनियर बालिका विजेता स्टेडियम सब जूनियर में जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद कुमार सोनकर क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी उदय भान सिंह अखंड प्रताप यादव सिद्धार्थ निगम पीआरडी के जवान छोटेलाल निर्भय कालीचरण लक्ष्मी मैडम का नाम निर्णायक की भूमिका में व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह हरगोविंद सिंह इटरेट्स कोच अंगद सिंह यादव कृष्ण श्याम सुंदर यादव आनंद सिंह प्रियंका अवस्थी फिरोज अंसारी अख्तर हुसैन सभी विजेता प्रभावियों को प्रमाण पत्र पुरस्कार मेडल दिया गया अंत में जिला युवा कल्याण अधिकारी सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया कल इन्हीं खेल विधाओं में सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताएं होगी