मेले में दो गुटों में जमकर मारपीट, चले जमकर लात घुसे सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

मेले में दो गुटों में जमकर मारपीट, चले जमकर लात घुसे सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

मेले में दो गुटों में जमकर मारपीट, लात-घूंसे चले

 सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

अमौली, फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमौली कस्बे में लगने वाले ऐतिहासिक मेले के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कई युवक आपस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े दिखते हैं। हैरानी की बात यह रही कि मेले में सुरक्षा के लिए पीएसी और स्थानीय पुलिस की तैनाती के बावजूद मारपीट की घटना होती रही और पुलिस मौके पर निष्क्रिय दिखाई दी। युवकों की खुलेआम गुंडई से मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ देर तक ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो कोई फिल्मी दृश्य चल रहा हो। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अमौली चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।