बडे बाबा के कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालुओं की उमडी भीड़

बडे बाबा के कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालुओं की उमडी भीड़

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के कार्तिक पूर्णिमा मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। बुधवार को विकास खंण्ड दरियाबाद क्षेत्र के श्रीकोटवाधाम बड़े बाबा के दरबार में गोन्डा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती सीतापुर बाराबंकी लखनऊ उन्नाव कानपुर अयोध्या मंण्डल के कई जनपदों के साथ साथ सुल्तानपुर प्रतापगढ पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, प्रान्तों तथा नेपाल देश से बडी संख्या में पंहुचे सतनामी श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी के समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के मेले का निरीक्षण करने के बाद तहसील, पुलिस,पी ए सी,फायर ब्रिगेड के जवान चप्पे चप्पे पर मेलार्थियों की सुरक्षा में तैनात रहे। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा नायब तहसीलदार दिनेश पान्डेय राजस्व निरीक्षक प्रेम चन्द्र, लेखपाल प्रदीप कुमार वर्मा,एस एस आई जय प्रकाश, सालिक राय, सुरेश चंद्र, उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत तिवारी,बी डी ओ सिरौलीगौसपुर संजीव गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंम्भूनाथ पाठक, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग रामसनेही घाट, सहायक विकास विद्युत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत विद्यार्थी पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत सहित जनपद के कई थानों के प्रभारी मेलार्थियों की सुरक्षा में ड्यूटी पर तैनात हैं। श्रद्धालुओं ने बडी गददी के महन्त नीलेन्द्र बक्श दास,छोटी गद्दी के महन्त विशाल दास, अमान दास, सोनी दास के दरबारों में पंहुच कर गुरु से आर्शीवाद प्राप्त किया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महन्त विशाल दास के आवास पर आयोजित भन्डारे में प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात पशु बाजार पंहुच कर भैंस,गाय पंडिया की खरीद दारी की। मेले में यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों होमगार्ड, चौकीदारों को तैनात किया गया है।