प्रदेश के खादय रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने बड़े बाबा की ड्योढ़ी पर माथा टेका और सत्यनाम वर्मा अवधेश महराज द्वारा आयोजित जगन्नाथी भन्डारे में प्रसाद ग्रहण किया

प्रदेश के खादय रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने बड़े बाबा की ड्योढ़ी पर माथा टेका और सत्यनाम वर्मा अवधेश महराज द्वारा आयोजित जगन्नाथी भन्डारे में प्रसाद ग्रहण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। प्रदेश के खादय रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में पहुंच कर समर्थ साहेब का आर्शीवाद प्राप्त कर विश्वमानव कल्यांण की कामना किया। तत्पश्चात मंत्री महन्त अवधेश महराज व सत्यनाम वर्मा आदि द्वारा आयोजित जगन्नाथी प्रसाद कढी चावल ग्रहण किया।इस मौके पर चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता,अवेधश महराज ने मंत्री को पटखा बड़े बाबा का चित्र एंव पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।इस मौके पर प्रदीप द्विवेदी,अर्जुन महराज दुर्गेश दीक्षित,के के बाजपेयी, सुरेश तिवारी हर्षित तिवारी मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टिकैत नगर, अवधेश कुमार एस एस आई बदोसरांय उपनिरीक्षक सालिक राय आदि मौजूद रहे। कोटवाधाम चौराहे पर ज्ञानेश शुक्ला द्वारा आयोजित भब्य जगन्नाथी भन्डारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया।इस मौके पर अनूप विश्वकर्मा, शुभम सिंह एडवोकेट भुल्लर शाहू लल्लू शाहू सचिन सुरेश तिवारी आदि ने प्रसाद ग्रहण किया।