पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा महिला थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर,थाना कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क रजिस्टर,मिशन शक्ति रजिस्टर का निरीक्षण कर रजिस्टरों का अद्यावधिक कराने हेतु निर्देशित किया गया । आगामी शारदीय नवरात्रि से महिला सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन के दृष्टिगत शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-6 के तहत प्रतिदिन क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर महिलाओं/बालिकाओं को 1.मिशन शक्ति फेज–06 का महत्व एवं दायित्व 2. 1090 पावरलाइन का व्यापक प्रचार एवं प्रसार 3.आगामी नवदुर्गा पूजन के पावन अवसर के दृष्टिगत महिलाओं की सुरक्षा का व्यापक ध्यान रखा जाए तथा महिला हेल्पलाइन के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाया जाए। 4.महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर यू0पी0-112 नम्बर/वूमेन पावर लाइन 1090/यूपी कॉप एप/181 महिला हेल्प लाइन/1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन/1098 चाइल्ड हेल्प लाइन/102 स्वास्थ्य सेवा/108 एम्बूलेन्स नंबरों के अलावा महिलाओं को साइबर क्राइम होने पर 1930 पर कॉल तथा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराना, फोन खो जाने पर CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बारे में प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। 5.सभी अधिकारी व कर्मचारीगण को अपने स्मार्ट फोन में C–Plan App, UPCOP App आदि download करने हेतु निर्देशित किया गया कि आवश्यकतानुसार इन Apps का जनहित में उपयोग व जागरुक भी करें। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा,पीआरओ प्रदीप पाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।