दीपावली/कार्तिक अमावस्या मेला के अवसर पर एएसचेक रेंज बांदा ,डॉग स्क्वाड व एलआईयू की सयुक्त टीम द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में दीपावली/कार्तिक अमावस्या मेला के अवसर पर रामघाट,बुढ़े हनुमान मंदिर,मत्स्य गजेंद्र नाथ मंदिर, खोया पाया केंद्र, संपूर्ण रामघाट की व मेला क्षेत्र की एएसचेक टीम बांदा, डॉग स्क्वाड एवं एलआईयू की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग कराई गई।