दानीपट्टी में जिला पंचायत अध्यक्ष ने मार्ग का किया लोकार्पण
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।
गुलाब बाबा मंदिर पर किया विधि विधान से दर्शन पूजन। जंगीगंज। सेमराध-कौलापुर मार्ग से दानीपट्टी गांव में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने मंगलवार को गुलाब बाबा मंदिर और 350 मीटर सड़क का लोकार्पण किया। सेमराध-कौलापुर मार्ग से दानीपट्टी गांव में एक सड़क तीन दशक से ख़राब थी ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की थी लेकिन कोई भी तत्कालीन जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दिये। ग्रामीणों ने फिर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी से सड़क बनवाने की मांग की तो जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस सड़क की मरम्मत की स्वीकृति पंचम राज्य वित्त से दी और 6.93 लाख की लागत से सड़क के मरम्मत का कार्य पूर्ण हुआ। जिसका लोकार्पण मंगलवार को विधि विधान से पूजन के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया। लोकार्पण के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने दानीपट्टी गांव में स्थित गुलाब बाबा मंदिर पर दर्शन पूजन किया और मंदिर का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर सुन्दरकाण्ड पाठ का भी आयोजन हुआ। जिला पंचायत अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के विकास में कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर मनोज दूबे, श्रीनिवास चतुर्वेदी, अवधेश दूबे, राजेश दूबे, निर्मल दूबे, राहुल दूबे, फूलचंद विश्वकर्मा, मोनू और राजु समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।