वीर बाल दिवस पर साहबजादो को किया गया याद
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज के भारत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। जहां पर सभी लोगों ने गुरू गोबिंद सिंह के साहबजादे वीर बालक जोरावार सिंह और फ़तेह बहादुर के वीरता के बारे विस्तार से चर्चा की गई। और नमन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि रहे। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि वीर बाल दिवस के मौके पर वीर जोरावार सिंह और फ़तेह बहादुर सिंह के वीरता की चर्चा हुई। साहबजादो से प्रेरणा लेकर देश की धर्म और संस्कृति को मजबूत करने में आगे आना चाहिये। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि उम्र की कोई सीमा नहीं है। बड़ा काम करने के लिए कोई उम्र नहीं बल्कि जज्बा, हिम्मत और इच्छाशक्ति चाहिए, क्योंकि वजीर खान के आतंक से जोरावार सिंह और फ़तेह बहादुर डिगे नहीं और अपनी वीरता से मिशाल पेश की उनके वीरता से प्रेरणा लेने की जरूरत है। यदि इच्छा शक्ति हो तो बड़ा से बड़ा काम भी सरलता से किया जा सकता है। दोनों भाइयों ने वजीर से कहा कि हमारा शिश केवल अपने माता पिता और गुरुओं के सामने झुकता है तुम्हारे जैसे आक्रांताओं के सामने मेरा शीश नहीं झुकेगा। दीपक मिश्रा ने कहा कि गलत करने के सामने कभी भी नहीं झुकना चाहिए। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी अपनी विचार रखे। इस मौके पर कन्हैया लाल मिश्रा, विनय श्रीवास्तव, ओम प्रकाश तिवारी, नागेंन्द्र सिंह, रमेश पाण्डेय, अखिलेन्द्र सिंह बघेल और राहुल चौबे समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।