बड़ागांव के रहीम को किया गया सम्मानित
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के बड़ागांव में रामलीला के लिए अपनी जमीन दान करने वाले मोहम्मद रहीम सिद्दीकी को रविवार को गांव के लोगों ने सम्मानित किया। इस मौके पर लोगों ने मोहम्मद रहीम सिद्दीकी के इस सौहार्द पूर्ण कार्य की पुरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है। रहीम सिद्दीकी बड़ागांव में आयोजित रामलीला में अभिनय भी करते थे, उन्होंने बताया कि गौस स्वप्न में आये और ज़मीन को दान देने की बात कही और मैंने जमीन को रामलीला के लिए दान किया। क्योंकि बड़ागांव में रामलीला को लेकर ज़मीन की दिक्कत होती थी और इसको ध्यान देकर जमीन दान करने की बात कहीं। रहीम सिद्दीकी के इस ऐतिहासिक फैसले को लेकर पुरे जनपद में चर्चा है और लोग उनके इस कार्य की खूब सराहना कर रहे है। रविवार को भाजपा नेता डॉ अजय शुक्ला समेत तमाम ग्रामीणों ने जमीन दाम करने वाले रहीम सिद्दीकी उर्फ़ कल्लन चाचा को माल्यार्पण कर और शाल देकर सम्मनित किया। भाजपा नेता डॉ अजय शुक्ला ने बताया कि रहीम सिद्दीकी उर्फ़ कल्लन चाचा के कार्य की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है, इन्होने न केवल भदोही जनपद बल्कि पुरे देश में हिन्दू मुस्लिम एकता की अनोखी मिशाल पेश की। इस समय रामलीला मंच का निर्माण कार्य हो रहा है और इसमें हिन्दू और मुस्लिम संयुक्त रूप से मंच निर्माण में सहयोग कर रहे है। इस मौके पर डॉ अजय शुक्ला, अब्दुल रहीम सिद्दीकी, नईम मिया अख्तर अली, मकबूल अली घनश्याम शुक्ला, दिनेश शुक्ला, बाला मिश्रा, विनय शुक्ला, माजिद अली और कल्लन मियां समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।