सेमराध नाथ में माघ मेला को लेकर DMऔर SP नें किया निरीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। सेमराधनाथ माघ मेला व कल्पवास की तैयारियों एवं शान्ति व्यवस्था का जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बुधवार को मेले की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जल निगम विभाग का कार्य पूर्ण न होने पर अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार के लगाते हुए दो दिन के भीतर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। नहर पालिका के अधिशासी अधिकारी को मेले में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्थ के लिए 25 स्ट्रीट लाइट और साफ सफाई व्यवस्था को सही कराने की बात कही। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों की सुविधा के दृष्टिगत सेमराध प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मोबाइल टीम द्वारा जीवन रक्षक दवाओं की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने का निर्देश दिया और 24 घंटे रोस्टर वार एम्बुलेंस सहित डाक्टरों की टीम की तैनाती कर मोबाईल नम्बर सहित सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी से स्नान के बाद महिलाओं के कपड़ा बदलने हेतु अस्थायी चेजिंग रूम बनवाने का निर्देश दिया। वन विभाग को कल्पवासियों के लिए लाव हेतु लकड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती कर सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही मेले के पूरी निगरानी हेतु प्रभारी मेलाधिकारी की तैनाती करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। 1 जनवरी 2026 को सेमराध नाथ धाम मेले का जिलाधिकारी शैलेष कुमार द्वारा शुभारभ करेंगे। तत्पश्चात जिलाधिकारी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेमराधनाथ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, डिलीवरी, ऑपरेशन थिएटर, दावों की उपलब्धता आदि का गहन सत्यापन किया। एमओआईसी को निर्देश दिया कि मरीजों को समुचित इलाज सही ढंग़ कराए। दवाओं आदि का वितरण कराए।