जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।किसान दिवस के आयोजन में सर्व प्रथम उप कृषि निदेश राजकुमार ने गत माह के किसान दिवस की बैठक में उठायी गयी समस्याओं के समाधान एवं अनुपालन आख्या से किसानोे को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि से कहा कि जिन किसानों के द्वारा चकबंदी, विद्युत,हदबंदी, अन्ना गोबंश ,खाद की समस्या आदि की समस्याएं किसान दिवस में रखी गई है उनका संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करके निस्तारण कराया जाए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपरोक्त समस्याओं का अविलम्ब समाधान कराकर अनुपालन आख्या से शीघ्र अवगत करायें किसानों को किसी भी प्रकार समस्याएं नहीं होना चाहिए, किसान भाइयों से कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाए। जिलाधिकारी ने सहायक आयुक्त सहकारी समितियां से कहा कि किसानों द्वारा खाद की समस्याएं अधिक रखी गई है सभी साधन सहकारी समितियों में पर्याप्त खाद की व्यवस्था कराया जाए किसानों को खाद की किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक से कहा कि जिन किसानों ने बैंक से ऋण दिया था और बैंक का ऋण वापस कर दिया है तो उसकी भूमि का बंधक हटवाया जाए जिला उद्यान अधिकारी से कहा कि जो उद्यान विभाग की योजनाएं हैं उसका गांव में शिविर लगाकर किसानों को जानकारी दी जाए अधिशासी अभियंता विद्युत कर्वी तथा राजापुर को निर्देश दिए कि जिन किसानों के ट्रांसफार्मर जले हैं उनको तत्काल बदलवाया जाए कहीं पर भी विद्युत आपूर्ति की समस्या किसानों को नहीं होना चाहिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि किसानों की फसलों को देखते हुए कोई भी गोवंश छुट्टा ना रहे सभी गोवंशों को शासकीय गौशाला में संरक्षित कराया जाए ताकि किसानों की फसलों का नुकसान ना हो तथा जंगली जानवरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उपनिदेशक कृषि राजकुमार ने किसान भाइयों से कहा कि रबी की बुवाई का समय है सभी बीज भंडारों पर सभी प्रकार का बीज उपलब्ध है गोदाम से बीज प्राप्त करलें खाद व कीटनाशक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है नैनों डीएपी, यूरिया का भी प्रयोग करें। बैठक में जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एस के पांडेय, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एम एल वर्धन, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक आशुतोष शर्मा,अधिशासी अभियंता विद्युत कर्वी,राजापुर, सहायक आयुक्त सहकारी समितियां,जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, भूमि संरक्षण अधिकारी देवेंद्र निरंजन, खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश चन्द्र झा, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, आदि संबंधित अधिकारी व भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल, नरेश सिंह, यशवंत सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजकिशोर सहित अन्य किसान बंधु मौजूद रहे।