जामूं में हुआ स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम

जामूं में हुआ स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम
जामूं में हुआ स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । कमासिन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम जामूं में समाज सेवी राजू यादव द्वारा डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के सहयोग से संयोजक प्रभाकर सिंह के निर्देशन में ग्राम जामूं में विशाल स्वास्थ्य संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी को जूस वितरण हुआ ।विकास सेवा संस्थान चित्रकूट के सहयोग से यह कार्यक्रम ग्राम जामूं थाना कमासिन के अंतर्गत बुजुर्गों को जूस वितरण किया गया और बच्चों को जूस वितरण किया गया जिसमें ग्राम वासियों को बहुत खुशी हुई और विकास पथ सेवा संस्थान के सेवा कार्यों की प्रशंसा की । बुजुर्ग कृष्ण पाल यादव ने कहा कि विकास पथ सेवा संस्थान हम सबको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करके बहुत ही पुनीत कार्य किया है हम सबको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम अपना और अपने गांव समाज का भला कर सकें। इस अवसर पर रमैया कबीर दास बसंत लाल कबीर दास छोला कबीर दास रामखेलावन वर्मा राम प्रसाद यादव बालकेश यादव सुरेश यादव राम प्रताप तिवारी उल्लू लालू वर्मा अशोक कुमार वर्मा लाल राजपूत राजेश चौरसिया सुमित गुप्ता रंजन विश्वकर्मा विमल विश्वकर्मा सनोज जमादार और शिवमिलन यादव कृष्ण पाल यादव शंकर यादव जयकरण यादव जय राम यादव भैयालाल कबीर दास गांव के बुजुर्गों ने प्रशंसा की ।