गोंडा को मिली 2100 मीट्रिक टन यूरिया, किसानों को नहीं होगी परेशानी

38 समितियों व 73 निजी विक्रेताओं के जरिए होगा यूरिया वितरण। आधार कार्ड व खतौनी के साथ ही मिलेगा यूरिया, पर्ची देना अनिवार्य

गोंडा को मिली 2100 मीट्रिक टन यूरिया, किसानों को नहीं होगी परेशानी

निष्पक्ष जन अवलोकन। रमजान अली। गोंडा। किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है। गोंडा को 2100 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इस यूरिया का भंडारण 38 साधारण सहकारी समितियों, 58 आईएफएंफडीसी किसान सेवा केंद्र, इफको ई-बाजार तथा 73 निजी उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से कराया जा रहा है। यह सभी जिले के अलग-अलग विकास खंडों में उपलब्ध रहेगा। किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी आवश्यकता के अनुसार नजदीकी समिति या विक्रय केंद्र से ही यूरिया लें। यूरिया खरीदते समय आधार कार्ड और भूमि खतौनी लेकर जाना अनिवार्य है। साथ ही खरीद पर किसानों को ई-पॉश मशीन से पर्ची दी जाएगी। यदि कोई विक्रेता पर्ची नहीं देता या अधिक मूल्य लेता है तो उसकी शिकायत कृषि विभाग को दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए किसानों को हेल्पलाइन नंबर 05262-796594, 9140832231 और 7380323333 जारी किए गए हैं। जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, इसलिए किसानों को किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने बताया कि आने वाले चार दिनों में अतिरिक्त 50,000 बोरी यूरिया और जिले को मिल रही है। कृषि विभाग का दावा है कि समय से उपलब्ध कराई जा रही खाद से किसानों को बुआई कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।