*खबर चली तो जान से मारे जाओगे हिस्ट्रीशिटर के गुर्गे द्वारा पत्रकार को मिली धमकी*

*खबर चली तो जान से मारे जाओगे हिस्ट्रीशिटर के गुर्गे द्वारा पत्रकार को मिली धमकी*

 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

आदर्श श्रीवास्तव 

वाराणसी थाना आदमपुर के कोनिया में चल रहे जुवे के फंड की खबर की वीडियो लेने गए पत्रकार आदर्श श्रीवास्तव को मिली धमकी सूत्रों की जानकारी पे खबर लेने पहुंचे आदर्श श्रीवास्तव को जुआ संचालक मुकेश जायसवाल द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई 

जुआ संचालक मुकेश जायसवाल पूर्व में भी सट्टेबाजी में जा चुका है जेल 

आदमपुर थाना मेरा है मुकदमा लिखवा जेल भेज दूंगा पांच लाख महीना देता हु थाने पे। तुम्हारे परिवार को गायब करा दूंगा 

योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट माफियाओं की कमर तोड़ दूंगा नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जुआ संचालको के हौसले बुलंद.