कुएं में मिले 6 गोवंशों के सिर,इलाके में तनाव , बजरंग दल ने दी आंदोलन की चेतावनी
कुएं में मिले 6 गोवंशों के सिर, इलाके में तनाव !
– इंस्पेक्टर कारखास की जोड़ी ने पूर्व में भी किया था घटना को दबाने का प्रयास !
– बजरंग दल ने दी आंदोलन की चेतावनी !
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत से जिले में गौकशी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ थानेदार ऐसे भी जिन पर पूर्व में भी गोकशों को संरक्षण देने के आरोप लगे थे। बता दें कि थरियांव थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह अपराध नियंत्रण में लगभग फेल नज़र आ रहे हैं। थरियांव थाना क्षेत्र में बीते एक माह में दर्जनों चोरियां, जबरन दुष्कर्म और बड़े पैमाने पर गौकशी की घटना सामने आ चुकी हैं। बताते हैं कि इससे पूर्व जब राजेंद्र सिंह सदर कोतवाल रहे तब सनगांव में बड़े पैमाने पर गौकशी हुई थी इस मामले को दबाने का कुत्सित प्रयास इनके तत्कालीन कारखास मनोज ने किया था। जिसके बाद जानकारी होने पर एसपी ने कारखास पर कार्रवाई की थी और राजेंद्र सिंह का तबादला चांदपुर कर दिया था। इसी तरह इनकी जोड़ी दोबारा थरियांव में बनी है जहां बड़े पैमाने पर गौकशी की घटना सामने आई है। हालांकि इस बार घटना को दबाने का प्रयास बजरंग दल के हंगामे की वजह से नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हसनपुर मजरे खोजेपुरवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के बाहर एक कुएं में संदिग्ध हालात में छह गोवंशों के सिर और अन्य अवशेष बरामद किए गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। गोवंशों के अवशेष मिलने से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया। सूचना पाकर बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोवंश हत्या को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के एकत्र होने से स्थिति और गंभीर हो गई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा। हालात बिगड़ते देख थरियांव थाना पुलिस के साथ हुसैनगंज थाने की पुलिस भी भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गोवंशों के सिर और अवशेषों को विधि-विधान से दफन कराया गया। सीओ थरियांव के अनुसार मामला गंभीर है और हर पहलू से जांच की जा रही है। गोवंश हत्या में शामिल लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।