कानपुर देहात में मकर संक्रांति पर बजरंगबली स्नैक्स में सेवा और समरसता का संदेश

कानपुर देहात में मकर संक्रांति पर बजरंगबली स्नैक्स में सेवा और समरसता का संदेश

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात।मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बजरंगबली स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में खिचड़ी एवं चाय वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता कर पर्व की खुशियां साझा कीं। आयोजन स्थल पर सुबह से ही श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता का वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा एवं कठेटी जिला पंचायत प्रत्याशी कमलेश मिश्रा रहे। उन्होंने मकर संक्रांति के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व सेवा, सहयोग और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करते हैं और जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाते हैं। कमलेश मिश्रा ने बजरंगबली स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उद्योगों को केवल व्यापार तक सीमित न रहकर सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से पर्वों को सेवा भाव के साथ मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर राहुल मिश्रा, रोहित मिश्रा, शैलेश मिश्रा, अंशु सेंगर, कुलदीप सिंह राजावत, विश्वनाथ शुक्ला, नेता तिवारी, महेंद्र वाजपेई, विजय वाजपेई, आकाश तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द की मिसाल बताया। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक और जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। मकर संक्रांति के मौके पर हुए इस आयोजन ने सेवा भाव, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की एक सुंदर और प्रेरणादायक तस्वीर प्रस्तुत की।