कानपुर देहात में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई,मोरिनो नमकीन फैक्ट्री पर एक साथ तीन यूनिटों में छापेमारी

कानपुर देहात में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई,मोरिनो नमकीन फैक्ट्री पर एक साथ तीन यूनिटों में छापेमारी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात के रनिया औद्योगिक क्षेत्र में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोरिनो नमकीन फैक्ट्री की तीन यूनिटों पर एक साथ छापेमारी की। टैक्स चोरी की आशंका को लेकर की गई इस अचानक कार्रवाई से पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव सहित कई जरूरी कागजात जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम लग्जरी बस और कई कारों के काफिले के साथ रायपुर–गजनेर रोड स्थित फैक्ट्री परिसर पहुंची। लगभग आधा दर्जन गाड़ियों और एक लग्जरी बस में सवार अधिकारी श्यामपुर गांव से पेरोजोर मार्ग पर स्थित फैक्ट्री पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। कार्रवाई शुरू होते ही फैक्ट्री के सभी प्रवेश द्वारों को सील कर दिया गया। आयकर विभाग की यह छापेमारी नमकीन निर्माता नितिन सोनी और दिनेश लाल की कंपनी के ठिकानों पर की गई। टीम ने फैक्ट्री की तीन अलग-अलग यूनिटों में एक साथ दस्तक दी और कार्यालयों में मौजूद बही-खाते, अभिलेख, कंप्यूटर हार्ड डिस्क व अन्य डिजिटल उपकरण अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री परिसर के अंदर और बाहर आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई। फैक्ट्री मालिकों, प्रबंधकों और कर्मचारियों को परिसर के भीतर ही रोके रखा गया, वहीं किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया। आयकर विभाग के अधिकारी देर शाम तक दस्तावेजों की जांच और रिकॉर्ड खंगालने में जुटे रहे। अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से रनिया औद्योगिक क्षेत्र के अन्य उद्यमियों और व्यापारियों में भी दहशत का माहौल बना रहा। आयकर विभाग की टीम टैक्स चोरी से जुड़े मामलों की गहन पड़ताल कर रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई किए जाने की संभावना जताई जा रही है।