एसडीआर मोटर्स एंड एग्रो मार्ट द्वारा भव्य न्यू Holland Tractor तिरंगा यात्रा का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी/बदायूं । भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसडीआर मोटर्स एंड एग्रो मार्ट द्वारा आज दिनांक 26 जनवरी को देशभक्ति और कर्तव्यपरायणता से ओतप्रोत भव्य न्यू Holland Tractor तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसडीआर मोटर्स एंड एग्रो मार्ट, सतेटी स्थित मुख्य कार्यालय से प्रातः 11:30 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई, जो गाँव के प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ध्वजारोहण के उपरांत न्यू Holland Tractor तिरंगा यात्रा सतेटी से प्रारंभ हुई, जिसे बिल्सी थाना प्रशासन द्वारा अनुशासित एवं सुरक्षित ढंग से एस्कॉर्ट किया गया। यह रैली सतेटी चौराहा होते हुए बिल्सी बाइपास से रंजना नर्सिंग होम तक निकाली गई। तिरंगे से सजे New Holland Tractor रैली का मुख्य आकर्षण रहे, जिन्हें देखने के लिए मार्ग में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं किसान एकत्रित हुए। इस तिरंगा यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को New Holland Tractor के नवीनतम और उन्नत मॉडलों का प्रदर्शन कराना तथा उन्हें यह विश्वास दिलाना था कि अब वर्ल्ड क्लास सेल्स, सर्विस एवं स्पेयर पार्ट्स की सुविधाएँ ग्राम सतेटी में ही उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम में कंपनी के टेरिटरी मैनेजर श्री दिनेश गंगवार सहित श्री संतोष मिश्रा, श्री शैलेश कुमार सिंह, श्री नितिन शर्मा, श्री विजय वीर सिंह, श्री विकेश सिंह, श्री तुम्हें सिंह के साथ-साथ श्री सुबोध शर्मा एवं श्री अवधेश पाराशर भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों एवं अधिकारियों ने किसानों से संवाद कर कंपनी की सेवाओं और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीआर मोटर्स एंड एग्रो मार्ट के चेयरमैन श्री शिव शर्मा ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य किसानों के साथ विश्वास और सेवा का दीर्घकालिक संबंध बनाना है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि निकट भविष्य में बिल्सी एवं सहसवान में भी एसडीआर मोटर्स एंड एग्रो मार्ट की शाखाएँ खोली जाएँगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान देशभक्ति, अनुशासन और उत्साह का वातावरण बना रहा।