उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि से नहीं खुलते आंगनबाड़ी केंद्र

उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि से नहीं खुलते आंगनबाड़ी केंद्र

निष्पक्ष जन अवलोकन। क्राइम ब्यूरो अखिलेश कुमार

 ललितपुर। उच्च अधिकारियों की कृपा दृष्टि से नहीं खुलते आंगनबाड़ी केंद्र । जनपद ललितपुर के विकासखंड मड़ावरा में उच्च अधिकारियों की छत्रछाया से क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्र अधिकतर बंद ही रहते हैं। खबर मड़ावरा ब्लॉक के मानपुरा ग्राम पंचायत से है जहां ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि गांव का आंगनबाड़ी केंद्र महीने में अक्सर 2, 4 दिन ही खुलता है और ना ही कभी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरित किया जाता है। इसके पहले भी मड़ावरा क्षेत्र से कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने की बड़ी खबरें बार-बार प्रसारित होती रही हैं परंतु अभी तक ना तो कभी आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की गई है और ना ही समय पर प्रतिदिन कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र खुल रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री के लिए उच्च अधिकारियों की छत्रछाया प्राप्त है जिससे वह अपनी मनमानी करने में संकोच नहीं करती हैं।