अमृत तुल्य चाय जक्शन का रूद्रपुर में भव्य आगाज
गुड़ की मिठास से महकी अमृत चाय, उद्घाटन के साथ ही बना चर्चा का केंद्र; जिलाध्यक्ष व्यास यादव बोले, स्वाद भी-सेहत भी, पूर्व सभासद लल्लन गुप्ता ने कहा– यह रूद्रपुर की नई पहचान बनेगा
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर (देवरिया)। तहसील के ठीक सामने गुरुवार को अमृत तुल्य चाय जक्शन का भव्य उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अमृत तुल्य चाय सिर्फ चाय नहीं, बल्कि स्वाद और स्वास्थ्य का अद्भुत संगम है। यह पहल स्थानीय युवाओं में आत्मनिर्भरता की मिसाल बनेगी। रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर बृजेश पासवान ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और बताया कि यहाँ की खासियत पूरी तरह गुड़युक्त चाय है, जिसमें गुड़ मिक्स चायपत्ती का प्रयोग किया जाता है। यह चाय स्वाद में तो अलग है ही, सेहत के लिए भी लाभदायक है। इस अवसर पर पूर्व सभासद एवं सपा नेता लल्लन गुप्ता ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि, रूद्रपुर में इस तरह का देसी स्वाद और आधुनिक साज-सज्जा वाला रेस्टोरेंट खुलना गर्व की बात है। अमृत तुल्य चाय यहां आने वाले हर व्यक्ति को अपनेपन और मिट्टी की खुशबू का एहसास कराएगी। यह रूद्रपुर की एक नई पहचान बनेगा। उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों ने गुड़युक्त अमृत तुल्य चाय का स्वाद लिया और उसकी अनोखी मिठास की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सपा नेता वीरेन्द्र शर्मा, सहादत हाफिज, सपा विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष यादव, राणाप्रताप सिंह, सभासद प्रतिनिधि रामप्रवेश भारती, जितेश यादव, राजू यादव, राजेश यादव, मनीष कुमार, रामप्रवेश यादव सहित व्यापारियों, समाजसेवियों व युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में प्रोपराइटर बृजेश पासवान ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि, हमारा उद्देश्य है कि हर कप चाय में स्वाद, स्नेह और सेहत तीनों का संगम मिले, ताकि लोग सिर्फ चाय नहीं, अमृत पिएं।