अपनी दो सगी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पिता गिरफ्तार
पिता और पुत्री के रिश्ते को किया पिता ने शर्मसार

संत कबीर नगर 12 जुलाई। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में थाना कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत पिता और पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करते हुए अपनी सगी 02 नाबालिग पुत्रियों के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक पिता को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया ।
. पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि वादिनी ने अपनी दो नाबालिग पुत्रियों के साथ वादिनी के पति द्वारा दुष्कर्म करने का मु0अ0सं0 622/2025 धारा 65(1), 64(2)(f) बीएनएस व 3(क)/4(2) पाक्सो एक्ट अभियोग पंजीकृत कराया था जिसपर थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त को मेहदावल बाईपास के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे बाद में न्यायालय भेज दिया गया ।