अन्न दाताओ का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण व उद्घाटन एवं शिलान्यास प्रधानमंत्री जी ने रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।अन्न दाताओ का सम्मान, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण के अंतर्गत आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किसान भाई बहनों को 42000 करोड़ की कृषि परियोजनाओं का उपहार पीएम धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ एवं कृषि औसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री जी ने रिमोट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। इस अवसर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, अध्यक्ष डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट बांदा पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में इसका सीधा प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद में कृषि से संबंधित दलहन, तिलहन, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए जनपद वासियों से अपील किया एवं कहां की इससे किसान भाइयों की आय बढ़ेगी । इस अवसर पर जिलाधिकारी व माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अशोक कुमार, छविलाल, राजकुमार निषाद, अरविंद कुमार सिंह, अनीता सिंह सहित 23 लोगों को ( पैरावेट) पशु मित्र द्वारा उत्कृष्ट कृत्रिम गर्भाधान कार्य करने के लिए प्रशस्तिपत्र वितरित किया गया। वर्तमान में जनपद में कुल 109 पशु मित्र हैं। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक राजकुमार, जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार पांडे, उपनिदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, महानगर अध्यक्ष रवि गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं किसान भाई उपस्थित थे।