हाड़ कपाती ठंड में गौवंशो की हालत दयनीय

हाड़ कपाती ठंड में गौवंशो की हालत दयनीय

हाड़ कंपाती ठंड में गौवंशो की हालत दयनीय

निष्पक्ष जन अवलोकन 

 दिव्यांश प्रताप सिंह 

अमौली, फतेहपुर । हाड़कंपाती ठंड में गौशालाओं में बंद गौवंशों की हालत दयनीय बनी हुई है जबकि जिले की गौशालाओं में कागजों में ऑल इज वेल है ! अमौली विकास खंड के टकौली गौशाला में शीतलहर से बचाव के लिए कोई ठोस इंतजाम नजर नहीं आ रहे हैं। सैकड़ों गौवंशों को ठंड से बचाने के नाम पर केवल एक अलाव जलाकर औपचारिकता निभाई जा रही है और उसकी फोटो खींचकर जिम्मेदारी पूरी मान ली गई है। स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है जब हाल ही में मवई गौशाला में गौवंशों के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल होने के बाद ब्लॉक से लेकर तहसील और जिला स्तर तक के अधिकारी जांच को पहुंचे, लेकिन किसी ने भी शीतलहर से बचाव की व्यवस्थाओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। टकौली और मवई दोनों गौशालाओं में न तो चारों ओर हवा से बचाव की व्यवस्था है और न ही पर्याप्त अलाव या अन्य सुरक्षा इंतजाम। ठंड के कारण गौवंश बीमार पड़ रहे हैं और मौत के मुंह में समा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी कागजों में व्यवस्थाएं पूरी दिखाकर शासन को गुमराह कर रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है।