सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार/जनपद प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) की अध्यक्षता में एवं मां विधायक मऊ /मानिकपुर अविनाश चन्द्र द्विवेदी, मां अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, मां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, मां अध्यक्ष जिला कोआपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट पंकज अग्रवाल, प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। मां प्रभारी मंत्री ने अतिरिक्त ऊर्जा उद्यान कृषि ग्रामीण विकास सड़कों का निर्माण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य दुग्ध विकास पेंशन योजनाएं जल जीवन मिशन नियोजन पंचायती राज पर्यटन विकास कार्य वनीकरण प्राथमिक शिक्षा उच्च शिक्षा पशुधन विभाग शादी अनुदान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना महिला बाल विकास युवा कल्याण कौशल विकास श्रम योजनाओं आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान जो ए, बी, सी, ग्रेडिंग की समीक्षा कार्यों की कराई जाती है उसमें कार्यों को सही तरीके से पूरा नहीं कराया जाता है सही कार्यों की रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, अगली बैठक में अगर इस तरह की कोई गलती पाई गई तो मैं संबंधित विभाग के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भेजकर कार्यवाही कराऊंगा प्रत्येक विभाग अपने कार्यों में कमी ना करें सरकार की मंशा के अनुसार कार्य करें जो हमारे जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों के बारे में पत्र दिए जाते हैं उनके कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाए जो कार्य हो रहे हैं वह जनपद के गरीब लोगों के लिए है उन्हें लाभ मिलना चाहिए कार्य के प्रति अगर कोई अधिकारी लापरवाही करेगा तो मैं छोड़ूंगा नहीं उन्होंने कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी तथा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी देश व प्रदेश की गरीब जनता के लिए गरीब कल्याण की योजनाएं संचालित कर रहे हैं उनका लाभ गरीब जनता को अवश्य मिलना चाहिए सरकार की योजनाओं का लाभ देकर गरीबों का भला करें जो अधिकारी गलत कार्य करेंगे तो उसका असर उसके बच्चों व परिवार पर अवश्य पड़ेगा विकास कार्यों की गति में कमी नहीं आना चाहिए जनपद का विकास हो इस उद्देश्य से सभी अधिकारी कार्य करें, उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि जो सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है उसको शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के अंतर्गत कराया जाए श्रम प्रवर्तन अधिकारी से कहा कि श्रम विभाग की जो योजनाएं हैं उनका लाभ जनपद में कैंप लगाकर पंजीकरण करा कर श्रमिकों को दिलाया जाए अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई सही तरीके से कराया जाए, उपनिदेशक कृषि से कहा कि किसानों को खाद की समस्या नहीं होना चाहिए समय से किसानों को खाद बीज उपलब्ध कराया जाए ग्रामीण अभियंत्रण सेवा से कहा कि सड़कों के कार्यों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सभी शासकीय चिकित्सालयों पर शासन की मंशा के अनुरूप संचालित रहे दवाओं की समस्या नहीं होना चाहिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी से कहा कि जिन दिव्यांगजनों को उपकरण नहीं मिले हैं उनको उपलब्ध कराया जाए, अधिशासी अभियंता जल निगम एके भारती से कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो कार्य अधूरे हैं उसको समय से पूरा कराया जाए जो सड़के अभी तक ठीक नहीं कराई गई है उनको भी ठीक कराया जाए जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि राज्य वित्त 15वां वित्त आयोग की धनराशि से जो विकास कार्य गांव में कराए गए हैं उसकी जांच कराकर कृत कार्यवाही से अवगत कराया जाए उपनिदेशक पर्यटन आर के रावत से कहा कि जो पर्यटन विकास के निर्माण कार्य हुए हैं उसमें स्टोन पत्थर सही नहीं लग रहा है मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इसकी जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि शासकीय गौशालाओं का संचालन सही तरीके से कराया जाए गोबंशो की सेवा अच्छी तरह से होना चाहिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना की जाए,प्रभारी मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि जो अटल भूजल योजना के अंतर्गत तालाबों की खुदाई कराई गई है उसकी कमेटी गठित कराकर जांच कराया जाए। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रभारी मंत्री को जनपद में कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जिसमें प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कानून व्यवस्था के संबंध में जो सरकार के दिशा निर्देश हैं उसी के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण समयबद्ध एवं निष्पक्ष पूर्ण होना चाहिए। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी मंत्री जी सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो दिशा निर्देश बैठक में संबंधित विभागों को विकास कार्यों के लिए दिए गए हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, एआईजी स्टांप राजेश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सत्य राम यादव, डीसी एनआरएलएम ओमप्रकाश मिश्र, डीसी मनरेगा डी एन पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ वैभव त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।