शिकायत के बाद स्वास्थ्य टीम ने की जांच, थमाई नोटिस

शिकायत के बाद स्वास्थ्य टीम ने की जांच, थमाई नोटिस

शिकायत के बाद स्वास्थ्य टीम ने की जांच, थमाई नोटिस !

मंथन अस्पताल में हुई थी किसान की मौत, गलत इलाज का आरोप

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

खागा, फतेहपुर । कोतवाली व नगर क्षेत्र के जीटी रोड मानू का पुरवा मुहल्ले स्थित मंथन अस्पताल में बीते दिन इलाज के दौरान बरक्तपुर ग़ांव निवासी एक किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, किसान की मौत के बाद स्वजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा था, अस्पताल संचालक अस्पताल से फरार हो गया था।  बता दें कि बरक्तपुर ग़ांव निवासी रज्जन मिश्रा 60 वर्षीय पुत्र शारदा की रविवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसको उल्टी दस्त शुरू हो गये थे, स्वजनों ने जिनको इलाज के लिए कोतवाली व नगर के जीटी रोड मुहल्ले स्थित मंथन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां के डॉक्टरों ने उनको भर्ती कर इलाज शुरू किया, इलाज के दौरान उनकी अस्पताल में मौत हो गई, मौत की पुष्टि के बाद स्वजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया, जिन्होंने अस्पताल के डॉक्टर पर गलत इलाज व लापरवाही के गम्भीर आरोप भी लगाए थे, किसान की मौत के तुरंत बाद अस्पताल संचालक कथित डॉक्टर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत करवा दिया। स्वजन म्रतक के शव को लेकर घर लौट गये थे जिन्होंने पुलिस से कथित रूप से अस्पताल संचालक की शिकायत करते हुए इलाज में लापरवाही व गलत इलाज करने के गम्भीर आरोप लगाए थे, साथ ही स्वास्थ्य विभाग को लिखित शिकायती पत्र देकर प्रकरण की जांच व कार्यवाही की गुहार भी लगाई थी। शिकायत को संज्ञानरत रखते हुए मंगलवार को देर शाम स्वास्थ्य अधीक्षक सीएचसी हरदो सरल सोनी, कर्मियों व पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने कथित अस्पताल संचालक से पूरे प्रकरण पर गहनता से पूछताछ करने के साथ दस्तावेज भी तलब किये, साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब भी तलब किया। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि ऐसे किसी प्रकरण की उन्हें कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।