शत प्रतिशत निपुण असेसमेंट वा नामांकन सुनिश्चित करें जिलाधिकारी

शत-प्रतिशत निपुण असेसमेंट व नामांकन सुनिश्चित करें : जिलाधिकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन 

 दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं के प्रभावी अनुश्रवण के लिए शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जनपद स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने की। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत मिशन सहित अन्य बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कक्षा 1 से 3 तक के शत-प्रतिशत बच्चों का प्रत्येक माह निपुण असेसमेंट कराया जाए। जिन विद्यालयों में निपुण की प्रगति कम है, वहां कारणों की समीक्षा कर रेमेडियल क्लास, स्मार्ट क्लास सहित अन्य संसाधनों का उपयोग कर बच्चों को निपुण बनाया जाए। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उन्होंने जीरो पावर्टी में चिह्नित परिवारों के बच्चों का शत-प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराने तथा नामांकन से वंचित बच्चों की स्पष्ट कारण सहित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आरटीई योजना के तहत गरीब बच्चों को गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा दिलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया।डीएम ने जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण, पीएम श्री विद्यालयों में निर्माण कार्य में तेजी तथा परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनों की शीघ्र शिफ्टिंग के निर्देश दिए। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।