विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं संचारी रोग से रोकथाम व बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मियों,सफाई वाहनों आदि की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं संचारी रोग से रोकथाम व बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मियों,सफाई वाहनों आदि की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अक्टूबर 2025 का उद्घघाटन पूर्व विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय,अध्यक्ष बांदा कोऑपरेटिव बैंक पंकज अग्रवाल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट डॉ०भूपेश द्विवेदी द्वारा संचारी रोग से रोकथाम व बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मियों,सफाई कर्मियों,सफाई वाहनों आदि की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।विशेष संचारी रोग व दस्तक अभियान का त्रितीय चरण जनपद चित्रकूट में दिनांक 05 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें विभिन्न विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु विभिन्न गतिविधियां जैसे झाड़ियां की कटाई, नालियों की सफाई, कीटनाशक दवाओ का छिड़काव,जनजागरूकता आदि संपादित करेंगे। समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय बनाते हुए शासन द्वारा दी गई गाइड लाइन में दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने अपने कार्य व दायित्वों का पालन किया जाएगा ।दस्तक अभियान दिनांक 11अक्टूबर 2025 से 31अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां घर घर जाकर बुखार के रोगियों, क्षयरोग के लक्षण वाले व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों आदि की जानकारियां एकत्र करेंगी। दस्तक अभियान में घर घर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा घर के प्रत्येक सदस्य की आभा आईडी बनाने का भी कार्य किया जाएगा।उद्घघाटन समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टरबॉर्न डॉ०गंगाराम रतमेले,समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह,सहायक मलेरिया अधिकारी आर०के०सिंह,वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक रोहित व्यास,मलेरिया निरीक्षक प्रगति चंदेल,ज्योति सिंह,जिला मलेरिया कार्यालय टीम चित्रकूट, सहित समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।