विधायकों के माध्यम से सीएम को ग्रापए ने भेजा ज्ञापन उठाई पत्रकार भवन पर अवैध कब्जा हटाने की मांग
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ललितपुर ने जिलाध्यक्ष सम्राट राजा के नेतृत्व में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पूरे प्रदेश के 403 विधायकों पत्रकारों की समस्याओं को लेकर अलग अलग विधानसभाओं में ज्ञापन सौंपे गए। जिलाध्यक्ष सम्राट राजा ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। संगठन का पंजीकरण संख्या 1153/86 है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र. की शाखा उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों, 75 जनपदों व 551 तहसीलों में गठित होकर सुचारु रूप से कार्य कर रही हैं। अत्यंत कठिन परिस्थितियों में कार्य कर रहे इन पत्रकारों को सरकार व संस्थान की तरफ से कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे ये पत्रकार अनेक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं। अस्तु इनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए आपसे निम्नलिखित निवेदन है। तहसील स्तर पर मान्यता प्रदान करने के लिए निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी पत्र संख्या - 1484/सू,एवं ज,,वि,प्रेस,36/2004 दिनांक 19-06-2008 को संशोधित करते हुए सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं के मान्यता प्रदान करने हेतु आदेश निर्गत किया जाय। तथा पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तरीय स्थाई समिति की नियमित बैठके कराई जाय और मण्डल मुख्यालय पर मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थाई समिति का गठन किया जाय और उसमे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाय। ग्रामीण पत्रकारों को स्वास्थ सुविधा से आच्छादित करने के लिए उन्हें आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाय और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क सुविधा प्रदान की जाय। प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 02 प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाय। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय हेतु दारुलशफा में निःशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण पत्रकारों के समस्याओं का अध्ययन व समाधान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाय। पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते समय परिस्थितियों वश होने वाले विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज कराने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराने का आदेश निर्गत किया जाय। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि समस्याओं पर सम्यक विचारोंपरांत आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश देने की कृपा करें। पत्रकार भवन से हटाया जाए अवैध कब्जा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ललितपुर ने राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि एक संस्था का विगत 25 वर्षों से अनाधिकृत रूप से सुपर मार्केट स्थित पं. गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन पर अवैध कब्जा है। इस अवैध कब्जा को हटवाकर इस भवन को सभी पत्रकार संगठनों के लिए उपलब्ध कराया जाए। साथ विगत 25 वर्षों से करीब एक करोड़ का किराया/राजस्व का बकाया वसूला जाए। विधायक निधि से बनेगा नया पत्रकार भवन धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने घोषणा की कि एक नया पत्रकार भवन विधायक निधि से बनवाया जाएगा। घोषणा का पत्रकारों ने स्वागत किया। जनपद के महरौनी में बनेगा पत्रकार भवन पत्रकारों ने राज्यमंत्री से मांग की कि महरौनी में पत्रकार भवन बनवाया जाए। जिस पर राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि पत्रकार भवन बनवाने के लिए यथोचित सहयोग किया जाएगा। इस दौरान जिला संरक्षक आनंद गुप्ता, जिलाध्यक्ष सम्राट राजा, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक अनौरा, सनमान सिंह तोमर, जिला महामंत्री रामेश्वर पाल, तुलसीराम अहिरवार, जिला कोषाध्यक्ष अमित कालरा, जिला मंत्री राजेन्द्र गोस्वामी, सुरेन्द्र रजक करमरा, जयहिंद राजा पाचौनी, जिला संगठन मंत्री दीपेश राय, जिला मीडिया प्रभारी सोहिब खान, ललितपुर तहसील अध्यक्ष विवेक जैन, मड़ावरा तहसील अध्यक्ष विजय सेंगर, अभय राजा, लक्ष्मी नारायण ताम्रकार, अमिर खान, राजाराम सिंह, महेंद्र सिंह बैस, महेंद्र बुंदेला, धर्मेन्द्र राजा, आशीष चौरसिया, राजेश राजौरिया, हरगोविंद अंडेला, इंद्रपाल सिंह, अक्षय शर्मा, अनिल जैन, मानवेन्द्र किसरदा, परमात्मा राजपूत, मनोज सिंह तोमर, अंकित गुप्ता, केहर रैकवार, भरत किंकर, सरदार रमन सिंह, अटल बिहारी, मानवेन्द्र राजावत, विक्रांत मोदी, लवकुश तिवारी, शंकर लाल छिल्ला, माखन कुशवाहा, अमित गुप्ता, दशरथ कुशवाहा, राजपाल यादव, इमरान खान, जाकिर मंसूरी, रोहित सोनी, संजय यादव, अंचल साहू, संतोष पाल, अखिलेश साहू, रवि नामदेव, अरविंद कुशवाहा, राजवीर जाट, नवीन नायक, जितेंद्र पाल, लखनलाल, सोनू सोनी, सुमित अवस्थी, शिवकुमार त्रिपाठी, अखिलेश साहू, रवि त्रिपाठी, राजेश गंधर्व, संजय सिंह, रामकुमार भास्कर, अभिषेक सिंह, आशीष कुमार, मनोज प्रजापति, विपिन रेजा, कृष्ण प्रताप बुंदेला, ब्रजेश साहू, देवदत्त पाठक, जीतू सिसौदिया, हरनाम सिंह तोमर, कमलेश चौधरी आदि क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे।