लिटरेचर फेस्टिवल 2025 गाज़ीपुर 8 नवंबर एवं 9 नवंबर को आयोजित

लिटरेचर फेस्टिवल 2025 गाज़ीपुर  8 नवंबर एवं 9 नवंबर को आयोजित

निष्पक्ष जन अवलोकन

 प्रमोद सिन्हा

 गाजीपुर ।पूर्वांचल की साहित्यिक और सांस्कृतिक चेतना को नया आयाम देने जा रहा है ‘लिटरेचर फेस्टिवल 2025’, जिसका आयोजन 7 से 9 नवम्बर तक भव्य स्तर पर किया जाएगा। भारत एक्सप्रेस और भारत डायलॉग्स के संयुक्त तत्वावधान में होने वाला यह आयोजन अब तक का पूर्वांचल का सबसे बड़ा साहित्य एवं कला समारोह माना जा रहा है। इस महोत्सव की जानकारी भारत डायलॉग्स के सह-संस्थापक एवं फेस्टिवल निदेशक विवेक सत्यमित्रम् ने दी।महोत्सव का उद्घाटन समारोह 7 नवम्बर को वाराणसी के होटल दी क्लार्क्स में होगा, जबकि 8 और 9 नवम्बर को कार्यक्रमों का मुख्य आयोजन गाजीपुर के होटल नंद रेजिडेंसी और अति प्राचीन रामलीला मैदान, लंका में संपन्न होगा। इस वर्ष फेस्टिवल का केंद्रीय विषय ‘जड़ों की ओर वापसी ’ रखा गया है, जिसके अंतर्गत भारतीय परंपरा, लोककला, साहित्य और वैश्विक प्रवासी विरासत पर विविध चर्चाएं होंगी।भारत एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के सीएमडी उपेंद्र राय और भारत डायलॉग्स की सह-संस्थापक पूजा प्रियंवदा भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।उक्त कार्यक्रम की जानकारी संजीव अरुण कुमार ने दी उन्होंने यह बताया की यह कार्यक्रम गाज़ीपुर के इतिहास मे पहली बार हो रहा है जिसमे दुनिया के हर हिस्से से लोग आएंगे l