रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरा निर्माण को लेकर विवाद
रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरा निर्माण को लेकर विवाद
नगर पालिका–रेलवे आमने-सामने
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । ठंड के मौसम में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन परिसर में प्रस्तावित अस्थाई रैन बसेरा का निर्माण विभागीय टकराव की भेंट चढ़ गया है। रैन बसेरा निर्माण को लेकर नगर पालिका परिषद और रेलवे प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं।नगर पालिका ईओ रविंद्र कुमार के अनुसार स्टेशन परिसर में अस्थाई रैन बसेरा का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था, तभी आरपीएफ ने अचानक काम रुकवा दिया। ठेकेदार के लेबर और मिस्त्रियों को यह कहते हुए बैठा लिया गया कि निर्माण के लिए लिखित अनुमति उपलब्ध नहीं है। ईओ का कहना है कि स्वयं स्टेशन सुपरिंटेंडेंट ने स्थल चिन्हित कर निर्माण शुरू कराया था। इसके बाद रेलवे की निर्माण शाखा के आईओडब्ल्यू मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को पूरी तरह रुकवा दिया। करीब दो घंटे बाद लेबरों को छोड़ दिया गया, लेकिन तब से काम दोबारा शुरू नहीं हो सका है। ईओ ने पूरे मामले की शिकायत डीएम और एडीएम से की है।