रुद्रपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 4 गिरफ्तार
छितही बाजार में भट्ठे पर दबिश, 2 कुन्तल लहन नष्ट
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रुद्रपुर (देवरिया)। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रुद्रपुर पुलिस ने शुक्रवार को छितही बाजार स्थित एक भट्ठे पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। दबिश में 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, वहीं मौके पर रखा लगभग 2 कुन्तल लहन नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने चार अभियुक्त ग्वाला निषाद, रवि प्रकाश, पप्पू कुमार सुबाष और बृजलाल प्रसाद को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत थाना रुद्रपुर में मुकदमे दर्ज किए हैं। कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस ने बरामदगी को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।