रुद्रपुर थाने पर 666 लीटर अवैध शराब नष्ट
निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।
रूद्रपुर (देवरिया)। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों पर लम्बित पड़े मालों के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शनिवार को थाना रुद्रपुर परिसर में बड़ी कार्रवाई की गई। मा0 न्यायालय सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी प्रथम/एसीजेएम देवरिया के आदेश पर गठित टीम में एसडीएम हरिशंकर लाल, क्षेत्राधिकारी हरिराम यादव तथा प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर की मौजूदगी में आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 65 मुकदमों में जब्त कुल 666 लीटर अवैध कच्ची शराब का विनष्टिकरण किया गया। कार्यवाही के दौरान सभी अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर समस्त प्रक्रिया को नियमानुसार पूर्ण कराया। इस अभियान का उद्देश्य पुलिस थानों में लम्बित पड़े मालों का समयबद्ध निस्तारण कर पारदर्शिता सुनिश्चित करना बताया गया। एसपी देवरिया ने कहा कि ऐसे अभियानों से जनपद में अवैध शराब कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगेगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।