राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट सभागार, चित्रकूट में ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक वाचन एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज कलेक्ट्रेट सभागार, चित्रकूट में ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक वाचन एवं स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में लखनऊ से लाइव प्रसारित हुआ। मुख्यमंत्री जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से जनमानस को राष्ट्रप्रेम, आत्मनिर्भरता एवं स्वदेशी की भावना से ओतप्रोत किया। चित्रकूट कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर, कोऑपरेटिव बैंक के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष महेंद्र कोटाय, तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से लखनऊ से प्रसारित मुख्य कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक वाचन कर स्वदेशी के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक आर. के. रावत द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। समस्त अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।