राम बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ का आयोजन

राम बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ का आयोजन

रामबहादुर सिंह इंटर मीडिएट कॉलेज में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ का आयोजन। 

निष्पक्ष जन अवलोकन 

 दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत फतेहपुर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज यादव पीआईयू कानपुर के निर्देशानुसार वर्टिस इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के त्रिवेणी संगम हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी अविनाश द्विवेदी,अतुल यादव के मार्गदर्शन में से राम बहादुर इंटर कालेज पुरइन खागा मे प्रधानाचार्य हंसराज वर्मा पुलिस चौकी मँझिलगांव के कांस्टेबल विवेक सिंह की उपस्थित में किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ सीएसआर मैनेजर फिरोज़ ख़ान ने बताया की समाज में रहने वाला हर व्यक्ति केवल अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के लिए भी जिम्मेदार होता है। यही जिम्मेदारी हमारे सामाजिक सरोकार की पहचान है। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में यह सरोकार और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि सड़क पर चलने वाला हर इंसान किसी न किसी रूप में दूसरों के जीवन से जुड़ा होता है। इस मौके पर विवेक सिंह ने स्कूली बच्चों को बताया कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है; यह हर नागरिक का नैतिक और सामाजिक दायित्व है। यदि हम अपने आसपास के लोगों को भी नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें, इस मौके पर सैकड़ों बच्चों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य संजीव भारत राम देव गौतम सत्य हरिभान सिंह राम सिंह रितु देवी नारायण विश्वकर्मा व्यास जी त्रिपाठी, पैरा मेडिकल टीम अनिल केसरवानी, ललित कुमार सहित हाइवे के अधिकारी उपस्थित रहे।