राजकीय हाईस्कूल इटवा डुडैला में भव्य कैरियर मेले का हुआ आयोजन

राजकीय हाईस्कूल इटवा डुडैला में भव्य कैरियर मेले का हुआ आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।राजकीय हाईस्कूल इटवा डुडैला, चित्रकूट में करियर मेले का भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम ,विशिष्ट अतिथि आशीष मिश्र तथा पंख पोर्टल की नोडल मती कमला शाहू एवं भिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि विद्वान राजकीय हाईस्कूल सेमरिया चरणदासी प्रधानाचार्य डॉक्टर सनत कुमार द्विवेदी ,जिला पुस्तकालय प्रभारी डा प्रदीप शुक्ला , मती रेखा ति्रपाठी, यूथ आई कान रिटायर्ड आर्मी प्रदीप शुक्ला, विनोद त्रिपाठी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्रों से मुलाकात करते हुए उनके द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट एवं मॉडल का निरीक्षण किया इसके उपरांत प्रयोगशाला का निरीक्षण कर विभिन्न विषयों में छात्रों से जानकारी ली गई तत्पश्चात करियर हब का अवलोकन किया गया एवं बच्चो द्वारा बनाई गई समय कैम्प में सामग्री आदि का अवलोकन किया। छात्रों की पंख डायरी का निरीक्षण करते हुए संबंधित विषयों के छात्रों से जानकारी ली। अपने उद्बोधन में उप जिलाधिकारी ने उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत कराए गए सभी कार्यक्रमों विद्यालय की स्वच्छता एवं नशा मुक्ति पर नाटक छात्रों के हुनर की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जिला मुख्यालय पर नाटक मंचन करने एवं छात्रों को अपने करियर के निर्माण के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा विद्यालय में आमंत्रित करने हेतु आभार व्यक्त किया एवं मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम व विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय के द्वारा विद्वान शिक्षक एवं प्रदेश स्तरीय टी एल एम प्रतियोगिता में हिन्दी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त अचल सिंह को सम्मानित किया। उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के आमंत्रित विद्वानों ने अपने-अपने उद्बोधन में छात्रो को भविष्य के प्रति सजग रहते हुए अपना करियर बनाने हेतु अपने अनुभव एवं सूत्रों से छात्रों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार, सौरभ आनन्द, भावेद्र राव, अचल सिंह तथा कार्यक्रम के मंच संचालक प्रदीप शुक्ला ने पूरे मनोयोग से अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद पाण्डेय माल्यार्पण एवं बैज अलंकरण के पश्चात स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के वर्ष भर के कार्यक्रम, विद्यालयीय गठित समितियों, पाठ्यक्रम की पूर्णता आदि सभी विषयों पर विस्तार से सभी को अवगत कराया साथ ही मुख्य अतिथि से विद्यालय को उच्चीकृत करने की मांग व अगले सत्र से ही कक्षा 11 चलाने के लिए तथा छात्रों की क्रियाशीलता विद्यालय में कराए जा रहे सभी विषयों पर विद्यालय के प्रयासों की चर्चा की। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्रों का मार्गदर्शन करने एवं विशेष कर इस कार्यक्रमकी भव्यता, सार्थकता, विद्यालय की स्वच्छता, छात्रों के अनुशासन एवं क्रियाशीलता की प्रशंसा के प्रति अपने पूरे विद्यालय परिवार की ओर से कृतज्ञता व्यक्त की।